बैकलिंक क्या है और High Quality backlink कैसे बनाए- backlink kya hai

बैकलिंक क्या है और High Quality backlink kaise बनाए- backlink kya hai:-

Backlink-kya-hai-aur-kaise-banaye
Backlink-kya-hai-aur-kaise-banaye

बैकलिंक क्या है?
यह सवाल प्रत्येक व्यक्ति को परेशान करता है, जब वह ब्लॉगिंग या डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीख रहे होते हैं. तो अब आप इस परेशानी को भूलने वाले है, क्योंकि आपको बैकलिंक से संबंधित सभी जानकारी आपको मिलेंगे.

एक अच्छी बैकलिंक ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद होती  है. बैकलिंक आपके ब्लॉग के seo में मुख्य भूमिका निबाती है. लोग अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए कई काम करते है, अगर बैकलिंक सही से नहीं बनाई तो आपको ब्लॉग को भारी नुकसान हो सकता है.

इस लेख के माध्यम से, मैं बताऊंगा कि बैकलिंक क्या है? और Quality backlink कैसे बनाए. बैकलिंक कितने प्रकार की होती है तथा बैकलिंक के क्या फायदे होते है. ये जानकारी आपको विस्तार से हमारे लेख में मिलेगी.

बैकलिक क्या है?

बैकलिंक ऐसे लिंक होते है जो दो या दो से अधिक वेबसाइट को जोड़ने का काम करता है. आप एक लिंक को कई वेबसाइट के साथ जोड़ सकते है. जब किसी को आपका कंटेंट अच्छा लगता है या अपने यूजर को उस विषय पर अधिक जानकारी देनी होती है. तब वह आपकी वेबसाइट को लिंक करता है तो वह आपके लिए बैकलिंक होगा. बैकलिंक के कई फायदे होती है, जैसे- डोमेन अथॉरिटी बड़ाना, स्पैम स्कोर कम करना और बाउंस रेट कम करना. बैकलिंक off-page seo के नजरिए काफी जरूरी होता है. चलिए इसको उदाहरण से समझते है.

उदहारण के लिए, दो वेबसाइट है A और B. A वेबसाइट ने एक आर्टिकल लिखा और उसके वेबसाइट में कुछ ऐसे कीवर्ड है, जो यूजर के लिए जानना जरूरी है. लेकिन यूजर को अच्छी और सही जानकारी मिले, इसके लिए उसने इंटरनेट पर कई आर्टिकल देखे, परंतु उसे B वेबसाइट का कंटेंट ही अच्छा लगा. और उसने वेबसाइट के लेख को लिंक कर दिया. A वेबसाइट के द्वारा दिया गया लिंक, B के लिए बैकलिंक होगा.

बैकलिंक के प्रकार (Types of backlink)

बैकलिंक के मुख्य दो प्रकार होते है-

  • Dofollow backlink
  • Nofollow backlink

दोनो ही बैकलिंक seo के लिए काफी आवश्यक है. दोनो बैकलिंक के आलग-अलग फायदे है. कोई seo के नजरिए से ज्यादा महत्वपूर्ण है तो कोई कम. ब्लॉग की रैंकिंग के लिए एक अच्छी बैकलिंक होना जरूरी है. लेकिन अब गूगल ज्यादा  कंटेंट क्वालिटी पर फोकस कर रहा हैं. चलिए इनको विस्तार से जानते हैं।

#1 Dofollow backlink

यह वह बैकलिंक होते है जिनका लिंक जूस वेबसाइट तक पास होता है. Dofollow बैकलिंक ऐसे बैकलिंक होते है जो सर्च इंजन को निर्देशित करते है, कि इस को फॉलो और क्रॉल करो. खोज इंजन लिंक को क्राॅल करता है और उस पोस्ट या वेबपेज को इंडेक्स भी करता है. इससे आपकी रैंकिंग भी बढ़ती है. 

जब कोई आपकी वेबसाइट को बैकलिंक देता है, तो उसकी वेबसाइट के द्वारा यूजर आपकी वेबसाइट पर आते है. जिससे आपके ट्रैफिक में तो बड़ोत्तरी होती ही है और वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छी होती है. यदि किसी वेबसाइट के द्वारा दूसरी वेबसाइट को लिंक दिया जाता है, वह by default Dofollow बैकलिंक होता है. Dofollow backlink बनाने के कई तरीके है जिनके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है. इन बैकलिंक का इस्तेमाल बिना किसी attribute के किया जाता है. उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि Dofollow बैकलिंक क्या है.

<a href="website name"> Link text </a>

#2 Nofollow backlink

Nofollow बैकलिंक वह लिंक होते है जो कोई भी लिंक जूस नही पास करते Nofollow backlink को गूगल ने 2005 में इंट्रोड्यूस किया था, जिससे कोई भी वेबसाइट स्पैम न कर सके. यह तब बनती है जब किसी लिंक में Nofollow टैग लगा देते है. यह वैसे रैंकिंग में कोई मदद नहीं करती है. इससे आपकी वेबसाइट की इमेज ठीक रहती है, गूगल की नजर में. 

अगर किसी वेबसाइट ने दूसरी वेबसाइट को लिंक दिया और उसका कंटेंट ज्यादा अच्छा नही लगा, तो जाहिर सी बात है कोई उसे बैकलिंक देकर लिंक जूस पास नही करना चाहगा. इसलिए वह nofollow टैग का इस्तेमाल करेगा. इन बैकलिंक को बनाकर आप वेबसाइट का ट्रैफिक बड़ा सकते हो, परंतु रैंकिंग नही बड़ा सकते. यह लिंक स्पैम स्कोर कम करने में सहायक है. अगर स्पैम स्कोर ज्यादा होगा तो वेबसाइट की रैंकिंग कम हो सकती है.

Nofollow टैग गूगल बॉट को निर्देशित करता है कि इस लिंक क्राउल न करे अर्थात इग्नोर करे. Nofollow बैकलिंक seo में सहायता नही करती, तो इसका मतलब यह नहीं कि यह बैकलिंक नही बनाने चाहिए. इनकी भी कुछ विशेषताएं है. Nofollow बैकलिंक दिखने में कुछ इस प्रकार की होती है. 

<a href="website name"  rel="Nofollow">Link text </a>

बैकलिंक क्या है (backlink kya hai) और कितने प्रकार की होती है. ये जानकारी आपको मिल गई है. अब जानते है बैकलिंक से संबंधित कुछ टर्म्स को.

Link juice: जब कोई वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट के आर्टिकल को dofollow बैकलिंक देती है, अगर उस लेख में कोई अन्य इंटरनल लिंक है, तो उसको भी अथॉरिटी पास हो जायेगी. इसे हम लिंक जूस कहते हैं. बैकलिंक प्राप्त करने वाली वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ता है और रैंकिंग भी इंप्रूव होती है. यदि आपकी वेबसाइट के किसी आर्टिकल को हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक मिला है, तो उसमे अपनी वेबसाइट के होम पेज को इंटरनल लिंक करके, अथॉरिटी पास करा सकते हैं.

High Quality backlink: हाई क्वालिटी बैकलिंक, वह लिंक होते है जो हाई क्वालिटी वेबसाइट से मिलते है. जिनका वेबसाइट्स DA, PA ज्यादा होता है, उन्हे हाई क्वालिटी वेबसाइट कहते है. यदि आप बैकलिंक बना रहे तो ध्यान रखे कि बैकलिंक ज्यादा अथॉरिटी वाली वेबसाइट से होनी चाहिए.  क्वॉलिटी बैकलिंक की ज्यादा वैल्यू होती है लो क्वालिटी बैकलिंक के तुलना में. एक अच्छी बैकलिंक गूगल के टॉप पेज पर भी रैंक करा सकती है.

Low quality backlink: ऐसे बैकलिंक है जो लो क्वॉलिटी वेबसाइट से बनती है. लो क्वालिटी वेबसाइट से हमारा तात्पर्य, जिन वेबसाइट का DA, PA कम होता है. इन वेबसाइट पर कभी भी डोफोलो बैकलिंक न बनाए, इससे वेबसाइट को नुकसान भी हो सकता है. Dofollow बैकलिंक नही बना सकते है, लेकिन nofollow तो बना सकते है. इनसे  ट्रैफिक में इजाफा होगा और स्पैम स्कोर भी कम होगा.

Internal linking- इंटरनल लिंक वह लिंक होती है जो  आर्टिकल के बीच में दिए जाते है. यह लिंक आपकी ही वेबसाइट के किसी पेज का हो सकता है. इंटरनल लिंक बनाने से, अगर यूजर उस टॉपिक से संबंधित और कुछ भी पढ़ना है, तो वह लिंक पर क्लिक करके लेख को पढ़ सकते है. जिससे यूजर जितना ज्यादा समय आपकी वेबसाइट पर विताएगा, उतना वेबसाइट के लिए अच्छा है. इससे वेबसाइट का बाउंस रेट कम होता है और रैंकिंग में सुधार भी होता है.

बैकलिंक कैसे बनाए-(How to make backlink)

अभी तक अपने देखा कि बैकलिंक क्या है?, इसके कितने प्रकार होते है एवं कुछ महत्वपूर्ण पदों के बारे में जाना. ये जानकारी आप प्राप्त कर चुके है. यहां पर मैं दोनो तरह के बैकलिंक बनाने के तरीको को सांझा करूंगा. कुछ तरीके तो खासतौर पर एक ही प्रकार के बैकलिंक बनाने के लिए होता है.

नए ब्लॉगर्स को अक्सर समस्या आती है कि High quality बैकलिंक कैसे बनाए, जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके. क्वॉलिटी बैकलिंक बहुत मदद करती है, गूगल में टॉप पर रैंक करने के लिए और ट्रैफिक बढ़ाने के लिए. बैकलिंक बनाने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन क्वालिटी बैकलिंक नही तो कोई फायदा नही. Dofollow बैकलिंक सबसे मुख्य बैकलिंक होती है।

मैं आपको बता देता हूं, कि आप दिन में 10 बैकलिंक  बना सकते है. ज्यादा बैकलिंक एक दिन में बनाओगे, तो गूगल को लगेगे यह वेबसाइट कुछ स्पैम कर रही है. चालिए, जानते है कि High quality बैकलिंक कैसे बनाए.

Quality content- यदि आपकी वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट है और लोग उसको पसंद कर रहे है, तो वह आपकी वेबसाइट को बैकलिंक दे सकते है. जो लोग हाई क्वालिटी कंटेंट लिखते है उनको बहुत कम बैकलिंक बनानी बढ़ती है, क्योंकि लोग उनके लिए खुद-व-खुद बैकलिंक बनाते रहते है. अच्छा कंटेंट लिखने से वेबसाइट टॉप पर रैंक करती है और साथ ही मैं बैकलिंक बनाने में भी मदद मिलेगी.

Comment backlink- अपनी niche से संबंधित ब्लॉग पर कॉमेंट करके बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए, कमेंट करते वक्त वेबसाइट का नाम देना ध्यान रखे. कमेंट बैकलिंक nofollow होती है. यह शुरुआत में वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करती है. जब भी कोई यूजर आपकी कमेंट को पड़ेगा और उसपर क्लिक करेगा, तो वह आपकी वेबसाइट पर  पहुंच जाएगा. उसके लिए ऐसे कमेंट करें, जिसको वेबसाइट का ऑनर अप्रूव कर दे. कभी भी इस तरह के कमेंट न करें- nice post, thanks, helpful post इत्यादी. ये स्पैम पोस्ट में आती है और हो सकता है कि वेबसाइट का मालिक आपकी पोस्ट को हटा दे. ऐसा कमेंट लिखे जिससे उन्हें लगे कि आप कुछ पूछना चाहते हो, और आपको जवाब भी मिल जायेगा. वही दूसरी तरफ बैकलिंक भी बन जायेगा.

Guest posting- यह काफी अच्छा और लोकप्रिय तरीका है, अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक लेने का. कुछ ब्लॉग या वेबसाइट होती है जो अपनी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करने का मौका फ्री में देती है. लेकिन उनकी कुछ शर्ते होती है, जिनपे आपको खरा उतरना होता है. इन वेबसाइट को खोजने के लिए आपको खोज इंजन पर सर्च कर सकते है- keyword+"submit a guest post". फिर आप उनको गेस्ट पोस्ट लिखकर सबमिट कर सकते है, उसके बाद वह आपकी पोस्ट को रिव्यू करेगे. अगर लेख अच्छा होगा तो उसे अप्रूव कर देंगे और आपको बैकलिंक मिल जायेगा. ज्यादातर जो प्रसिद्ध वेबसाइट होती है जिन पर मिलियंस में ट्रैफिक आता है, और आप वहां पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छे खासे पैसे देने पढ़ सकते हैं.

Social media backlink- अपनी वेबसाइट के किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके लिंक दोगे, तो वह बैकलिंक होगा.  यहां पर जो बैकलिंक होते है, वह nofollow होते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, पिंटरेड्ट, गूगल प्लस आदि, यहां पर करोड़ों की संख्या में एक्टिव यूजर्स होते हैं. जहां से बहुत ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते है, और फेसबुक पर अपनी niche से रिलेटेड एक कम्युनिटी बना सकते हैं. यहां पर बैकलिंक बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और अच्छा वेबसाइट पर क्वालिटी ट्रैफिक आता हैं. सोशल मीडिया बेस्ट है, कम मेहनत में ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए.

Q&A website- यदि आप वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हो, तो यह वेबसाइट एक अच्छा तरीका है. Q&A वेबसाइट, जैसे- quora, reddit आदि. यहां पर आपको लोगो के जवाबो को देना है और उससे रेलीवेंट पोस्ट का लिंक दे सकते हो. आपको ज्यादा लिंक नही देने है, नही तो आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है. पांच जवाबो में, किसी भी दो जवाबो में बैकलिंक दे सकते हैं. यूजर भी जभी आयेगे, जब उनको लगेगा की कुछ अच्छी वैल्यू मिलेगी. जितना अच्छा कंटेंट लिखोगे उतना ही आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने के चांस बड़ जाते है. कोरा बहुत सारी क्षेत्रीय भाषा को भी सपोर्ट करती है, जैसे- हिंदी, मराठी आदि. लेकिन रेडिट इन भाषा को सपोर्ट नहीं करता है.

 निष्कर्ष:
आज आपने सीखा कि बैकलिंक क्या है और High quality बैकलिंक कैसे बनाए, बैकलिंक कितने प्रकार की होती है और इनसे संबंधित कुछ टर्म्स के बारे में भी जाना. बैकलिंक से रिलेटेड मैने सारी जानकारी आपको दे दी है. मेरी हमेशा इच्छा रही है की अपने ज्ञान को लोगो तक पहुंचाऊं, जिनसे उनकी कुछ मदद हो सके. अगर आपको हमारा लेख हेल्पफुल लगा हो, तो कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताए. कुछ समझ में नहीं आया या कुछ सवाल है, तो हमे पूंछ सकते है. मुझ उम्मीद बैकलिंक क्या है? का पूरा ज्ञान हो गया होगा. ऐसे ही अपने ज्ञान को बड़ा सकते है, हमारे ब्लॉग को पढ़के. यह जानकारी और भी लोगो तक पहुंचाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य शेयर करें.



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने